हृदेश केसरी@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में साल 2023 में अपराधिक घटनाओं में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जबकि आबकारी एक्ट के तहत सबसे अधिक कार्रवाई की गई। बुधवार को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने साल भर का लेखा-जोखा का प्रस्तुत करते हुए आगे बताया कि जिले में केवल सात प्रतिशत मामले लंबित है। तीन नए थाने खोलने हैं। जिस पर काम चल रहा है। शहर की यातायात व्यवस्था के लिए स्मार्ट सिटी के तहत आई ट्रिपल सी कंट्रोल रूम से शहर के पूरे सिग्नल प्राणी को कंट्रोल किया जा रहा है और वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो ई चालान बनाकर उनके घर भेजा जाएगा और वहां से कार्रवाई की जाएगी। शहर के चौक चौराहा में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं। जिससे यातायात कंट्रोल किया जाएगा। आईपीसी के तहत सालभर में जितनी कार्यवाही हुई है, उसमें से 93 प्रतिशत मामलों का निराकरण कर दिया गया है। जैसे मर्डर लूट चोरी बड़े वारदात पर कार्रवाई की गई है नए वर्ष में भी यही कार्रवाई की गति रहेगी ।