नई दिल्ली। भारत को अशांत करने के लिए पाकिस्तान द्वारा साजिशों के तहत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान के इस कायराना हरकत का सीमा में तैनात बीएसएफ के जवानों द्वारा मुहतोड़ जवाब मिल रहा है और उनकी साजिशें नाकाम रही है। सीमा सुरक्षा बल ने आज पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारत की ओर आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया। बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा। प्रवक्ता ने बताया कि घटना पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी बाबापीर के पास सात-आठ फरवरी की दरम्यानी रात हुई। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलियां चलाईं और ड्रोन रोधी सभी उपाय अपनाए। प्रवक्ता ने बताया कि बल की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान वापस जा रहा ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा।