कोरिया। छत्तीसगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां बीच बाजार लड़कियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. लड़कियों के बीच ऐसी मारपीट हुई जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि लड़कियों की मारपीट का एक वीडियो उनके संज्ञान में आया है. जिसकी जांच की जा रही है.
बीच बाजार लड़कियों के बीच जमकर हुई मारपीट
किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लड़कियों के बीच किस बात को लेकर मारपीट हुई इसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है. लेकिन इलाके में लड़कियों के बीच हुई ये मारपीट की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
की घटना बाजारपारा पैलेस रोड हनुमान मंदिर के सामने हुई. पहले लड़कियों के बीच बहस शुरू हुई फिर बात मारपीट तक पहुंच गई. लड़कियों ने एक-दूसरे पर जमकर लात और घूंसे चलाए, साथ ही जमकर गंदी-गंदी गालियां भी दी. लड़कियों को ऐसे मारपीट करता देख लोग हैरान रह गए.
पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है
वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि लड़कियों की मारपीट का एक वीडियो उनके संज्ञान में आया है. जिसकी जांच की जा रही है, फिलहाल किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. लड़कियां खालपारा की रहने वाली बताई जा रही हैं.