रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी द्वारा घोषणा पत्र समिति की नियुक्ति की गई है। दुर्ग जिले से सांसद विजय बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें बीजेपी की ओर से चुनाव घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है। उनके अलावा रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा और अमर अग्रवाल को सह संयोजक बनाया गया है। जबकि समिति में 31 अन्य सदस्यों के नाम भी शामिल है।