17.08.23| बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है.पार्टी की तरफ से पहली लिस्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की बात की जाए तो यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से विधायक हैं. दूसरी तरफ उन्हीं का भतीजा विजय बघेल बीजेपी से सांसद हैं. सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय बघेल चुनाव लड़ेंगे. इस बार भी बीजेपी ने पाटन विधानसभा से विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है.