रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफ़े के बाद अब रायपुर दक्षिण सीट रिक्त हो गई है। अब चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करके 6 महीने के भीतर चुनाव संपन्न कराने की बागडोर संभाल ली है। 17 जून को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को बृजमोहन अग्रवाल ने अपना त्यागपत्र सौंपा था। बृजमोहन लगातार 8 बार विधायक रहे हैं और अभी वर्तमान साय सरकार में उनको शिक्षा के साथ संस्कृति और पर्यटन विभाग की ज़िम्मेदारी मिली थी।