दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले के अंतर्गत आने वाले बेमेतरा साजा व नवागढ़ विधानसभा के प्रत्याशीयों ने आज अपना नामांकन दाखिल किए इस दौरान साजा विधानसभा से वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे, नवागढ़ विधानसभा से रूद्र गुरु के साथ ही बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा ने भी नामांकन दाखिल किए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीनों कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन दाखिल के दौरान मौजूद रहे तत्पश्चात जिला मुख्याल के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित किया और संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी कुत्ते बिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में घूम रही है और छापेमार की कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने अभी से अपनी चार घोषणाएं कर दी है।
भाजपा ने एक भी घोषणाएं नहीं की है। यहां तक प्रत्याशी घोषणा तक नहीं कर पा रहे हैं आम सभा के बाद उन्होंने रोड शो भी किया और बेसिक स्कूल मैदान से पुराना बस स्टैंड होते हुए विधायक कार्यालय जाकर समाप्त हुई।