Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बोदरी CMO की मनमानी…बढ़ाया 3 गुना टैक्स..बोली..विधायक की बहन हूं..झुकने का सवाल ही नहीं..जहां चाहो..शिकायत करो..फर्क नहीं पड़ता

बिलासपुर—बोदरी नगर पंचायत के पार्षदों ने एक बार फिर सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों की अगुवाई कर रहे विजय वर्मा ने कहा कि जब जनता और अधिकारी लोकसभा चुनाव में व्यस्त थे। तत्कालीन समय बोदरी नगर पंचायत सीएमओ भारती साहू गरीबों से अवैध वसूली को अंजाम दे रही थी। आचार संहिता लगने का फायदा उठाकर बीपीएल कार्डधारियों से जल टैक्स तीन गुना टैक्स का फरमान जारी कर दिया। इतना ही नहीं शिकायत पर उन्होने कसडोल विधायक की बहन होने का ना केवल रूतवा भी दिखाया। धमकी देते हुए कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता..जहां शिकायत करना हो कर लो।

बोदरी नगर पंचायत पार्षद विजय वर्मा ने अन्य पार्षदों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर प्रशासन से सीएमओ भारती यादव के खिलाफ दर्ज कराया है। विजय वर्मा ने बताया कि कलेक्टर से लिखित शिकायत में बताया गया है कि नगर पंचायत सीएमओ ने गरीबों का जीना मुश्किल कर दिया है। जब जिले का एक-एक अधिकारी चुनाव अभियान में व्यस्त था। तत्कालीन समय नगर पंचायत सीएमओ गरीबों से अवैध वसूली को अंजाम दे रही थी।

सीएमओ भारती साहू मूलतः शिक्षा विभाग की कर्मचारी हैं। नगर निकाय में संविलयन के बाद बिना किसी प्रशिक्षण के उन्हें नगर पंचायत का अधिकारी बना दिया गया। जबकि उन्हें निकाय चलाने का अनुभव भी नहीं है। तुगलकी फरमान से बोदरी नगर पंचायत का एक एक नागरिक परेशान हो चुका है।

सीएमओ ने आचार संहिता के दौरान जनप्रतिनिधियों और बड़े अधिकारियों की जानकारी मे लाए बिना बीपीएल कार्डधारियों का जल टैक्स तीन गुना कर दिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पद की गरिमा को गिराते हुए रसीद में दर्ज 60 रूपये के टैक्स को पेन से काटकर 180 रूपये कर दिया। विजय ने बताया कि दरअसल सीएओ भारती को निकाय के तौर तरीकों की जानकारी नहीं है। अनुभवहीन्ता का परिणाम नगर पंचायत बोदरी के गरीबों पर भारी पड़ रही है। बढ़े हुए जल कर का विरोध पर उन्होने नल कनेक्शन कटवाना शुरू कर दिया है। जहां नहीं कटा है..धमकी देकर अधिकारियों को नल कनेक्शन काटने का फरमान सुना रही हैं।

नियमानुसार नीतिगत आदेश के पहले जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह मशविरा नहीं किया गया। जानते हुए भी परिवर्तित टैक्स संबधित जानकारी मीडिया के माध्यम से दिया जाना चाहिए था। इसके अलावा जनता के बीच मुनादी भी करवाया जाना चाहिए था। लेकिन सीएणओ ने मनमानी करते हुए गरीब जल उपभोक्ताओं को रसीद पर अंकित 60 रूपये पर कलम चलाकर बढ़ा हुआ 180 रूपये जल टैक्स भुगतान करने का फरमान सुना दिया।

सीएमओ की तुगलकी फरमान से जनता में आक्रोश है। मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारती साहू ने पहले तो शिकायत सुनने से इंकार किया। फिर चर्चा के दौरान उन्होने दो टूक कहा कि जो कर रही हूँ…सही है। आपको जहां शिकायत करना है करो..मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। झुकने का सवाल ही नहीं उठता है.. क्योंकि मैं कसडोल विधायक की बहन हूँ।

विजय ने बताया कि हमने कलेक्टर प्रशासन को लिखित शिकायत कर गरीब जनता के आक्रोश से अवगत कराया है। हमने बताया है कि नगर पालिका अधिकारी को निकाय सिस्टम की जानकारी नहीं है। इसलिए उनका एक बार प्रशिक्षण होना जरूरी है। यदि बढ़ा टैक्स वापस नहीं लिया गया तो हम उग्र प्रदर्शन को मजबूर हैं। जाहिर सी बात है कि हम परिषद की कार्रवाई भी चलने नहीं देंगे। इसलिए जनता को अवैध वसूली से निजात दीलाई जाए।

https://www.cgwall.com/bodri-cmos-arbitrariness-increased-the-tax-rate-3-times-without-any-notice-i-am-the-mlas-sister/