अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव के भाजपा के चुनाव लड़ने के संबंध में लंबे समय से अटकलें चल रही थीं. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के इस बयान ने अटकलों को हवा दे दी है. मीडिया से बातचीत में सिंहदेव ने कहा कि वे भाजपा में नहीं जाएंगे, क्योंकि उनके विचार भाजपा से मेल नहीं खाते हैं, लेकिन उनके परिवार के लोग क्या करेंगे, बच्चे क्या करेंगे, यह वे नहीं कर सकते. बता दें कि सियासी गलियारे में पिछले कुछ दिनों से ऐसी बातें आ रही थीं कि आदित्येश्वर, जिन्हें समर्थक आदि बाबा कहते हैं, वे भाजपा से चुनाव लड़ सकते हैं. देखिए वीडियो…
आदि के ससुर महेंद्र सिंह सिसोदिया पहले कांग्रेस में थे. वे ज्योतिरादित्य सिंह के करीबी हैं. सिंहदेव ने कहा कि उनके समधी उन्हें कहते हैं कि कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया. वे भाजपा में आ जाएं. हालांकि वे नहीं आना चाहते. हम लोग महाराजा थे. राजपाठ किसने लिया कांग्रेस ने. पहले ज्यादा ध्यान दिया जा रहा था. कुछ समय से जितना कांग्रेस का सिर पर हाथ होना चाहिए था वह नहीं है.