मनीष सरवैया@महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न मांगों व मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। धरना के बाद रैली की शक्ल में भाजपाई कलेक्टरेट पहुंचे। जहां पूर्व में मौजूद पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। इस बीच पुलिस और भाजपाइयों के बीच झूमा झटकी हुई। बाद में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अमानक खाद के विरूद्ध कार्रवाई, फसल क्षतिपूर्ति, किसान आत्महत्या में मुआवजे की मांग की।