रांची 02 नवम्बर।कांग्रेस ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन काम के आधार पर जनता का समर्थन मांग रहा है, लेकिन भाजपा नफरत और द्वेष की राजनीति करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में कहा कि झारखंड के लोग किसी भी तरह के छलावे में नहीं आएंगे और कांग्रेस समर्थित गठबंधन को फिर से सेवा का मौका देंगे।उन्होने लिखा कि पिछले पांच वर्षों में झारखंड की ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार ने राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और आवास से लेकर सुरक्षा तक के क्षेत्र में बेहतरीन काम हुए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अस्थिर करने के ‘मोशाह’ के तमाम प्रयासों के बीच सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं लोगों को राहत प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा, साइकिल वितरण योजना के तहत 10 लाख बच्चों को साइकिल मिली। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत 80 स्कूल में सीबीएसई माध्यम से पढ़ाई शुरू की गई। पंचायत स्तर पर कुल 5 हजार स्कूलों को उत्कृष्ट बनाया जा रहा है।
श्री रमेश ने लिखा कि प्री एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 35 लाख बच्चों को लाभ मिला, सावित्री भाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 9 लाख किशोरियों को 40,000 रुपये (प्रति किशोरी) की सहायता की गई और झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत लगभग 6.5 लाख किसानों का 2 लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ किया गया।
The post भाजपा का नफरत और द्वेष की राजनीति करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास-कांग्रेस appeared first on CG News | Chhattisgarh News.