रायपुर। भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हो रही है। केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत गौतम बैठक ले रहे हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर , मनसुख मांडवीया, नितिन नवीन,समेत सभी 54 विधायक मौजूद है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। देर शाम विधायकों के रायशुमारी के बाद सीएम के नाम का ऎलान होगा।