दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट में एक महिला अधिकारी ने ऑफिस में जमकर तांडव मचाया। इस्पात भवन में महिला अधिकारी के द्वारा किए गए उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। जिसमे एजीएम (असिस्टेंट जनरल मैनेजर) प्रियंका होरो ने ऑफिस के अंदर जमकर हंगामा करती नजर आ रही हैं।
महिला अधिकारी ने दफ्तर में रखा कंप्यूटर, सीटीटीवी कैमरे को तोड़ती नजर आ रही हैं। वहीं टेबल में रखे दस्तावेजों में पानी डालने जैसी हरकतें की ये पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। इतना ही नहीं महिला ट्रेनी के सिर पर टिफिन फेंककर उस पर हमला कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र ने महिला अधिकारी को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के महिला जवानों को बुलाया गया जहां महिला अधिकारी ने सीआईएसएफ के महिला कांस्टेबल के साथ भी बदतमीजी की।