मनोज जंगम@जगदलपुर। शहर के गंगानगर वार्ड में स्थित वर्षों पुराने उससे मंदिर को तोड़े जाने का विरोध हिंदूवादी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर नगर निगम कार्यालय पहुंच आयुक्त को मंदिर न तोड़ने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि मंदिर बेहद पुराना होने के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके जीर्णोद्धार की मांग हिंदूवादी संगठनों के द्वारा की जा रही है। दूसरी तरफ निगम के द्वारा मंदिर तोड़कर यहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। उसका विरोध हिंदूवादी संगठनों के द्वारा किया जा रहा है। गंगानगर तालाब के किनारे यह मंदिर स्थित है।
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह मंदिर आजादी से भी पहले का है, ऐसे में लोगों की आस्था इस मंदिर में बसती है। मंदिर को तोड़ा जाना ठीक नहीं। इसके स्थान पर मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए । मामले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। हिंदू संगठनों के विरोध किए जाने के बाद अब नगर निगम के अधिकारी ने पातुला बयान मामले को लेकर दे रहे हैं आयुक्त ने कहा मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग हिंदूवादी संगठन द्वारा की गई है ।