Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मणिपुर के चूड़चंदपुर में भीड़ से मैती समुदाय के लोगों को बचाने के लिए कुकी महिलाएं बनी दीवार…

मणिपुर के चूड़चंदपुर में भीड़ से मैती समुदाय के लोगों को बचाने के लिए कुकी महिलाएं दीवार बन गईं। उन्होंने भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया, जिससे थोड़ी दूरी पर मौजूद सेना के वाहनों में मैती समुदाय के लोगों को सवार होने में मदद मिल सकी।

मणिपुर के हिंसा प्रभावित क्षेत्र से लोगों को निकालने का कार्य जारी है। जब मैती समुदाय के लोगों को सेना के वाहनों में बिठाने का प्रयास किया जा रहा था, उस दौरान कुकी महिलाओं ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उनकी ओर बढ़ने वाले लोगों को रोकने के लिए मानव श्रृंखला बना ली। इस घटना का वीडियो भी प्रसारित हो रहा है।

”इंटरनेट मीडिया पर नफरत फैलाने रिश्तों को खराब करने में जुटे हैं लोग”

एक ट्विटर यूजर लिंथोई चानू ने लिखा है कि जब इंटरनेट मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग सांप्रदायिक नफरत फैलाकर रिश्तों को खराब करने में जुटे हैं, वहीं चूड़चंदपुर में मैती लोगों का कहना है कि उन्हें कुकी समुदाय ने उन लोगों से बचाया है जिन्होंने हिंसा भड़काई थी।

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर मैती समुदाय से जुड़ी लड़कियों ने मणिपुर विश्वविद्यालय में कुकी समुदाय की लड़कियों को बचाया है। पहली बार उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में इस तरह बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा सामने आई है। दोनों समुदाय के प्रतिनिधि सुरक्षाबलों के साथ मिलकर हिंसा प्रभावित लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

The post मणिपुर के चूड़चंदपुर में भीड़ से मैती समुदाय के लोगों को बचाने के लिए कुकी महिलाएं बनी दीवार… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/53500