Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.
समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन. हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मद्य निषेध सप्ताह..शराब बिक्री में 69 प्रकरण दर्ज..ndps के 26 मामलों में कार्रवाई..आरोपी न्यायालय के हवाले
बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने मद्य निषेध सप्ताह के पहले ही शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बजरंग चौक तालापारा निवासी अशोक सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस टीम ने 60 नग देशी मदिरा बरामद किया है।
पुलिस कप्तान की जानकारी में सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मद्य निषेध सप्ताह के पहले आरोपी को शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया है। तालापारा निवासी अशोक सूर्यवंशी को 60 नग बाटल के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी परिवेष तिवारी ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी पर सिविल लाइन में अपराध दर्ज है। एक बार फिर आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है।
परिवेष तिवारी ने बताया कि अब तक़ थाना पुलिस टीम ने आबकारी एक्ट के तहत 69 मामले दर्ज किए है। पिछले साल मद्य निषेध सप्ताह के दौरान कुल 44 प्रकरण कायम किया गया था। इसके अलावा पिछले साल एनडीपीएस के 17 की तुलना में 26 कार्यवाही दर्ज हुआ है।