Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
महासमुंद : कलेक्टर क्षीरसागर ने किया सूचना सह छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

महाराष्ट्र के सतारा जिले से इंटर्नशिप करने आए विद्यार्थियों ने सरकार की योजनाओं की सराहना कीकलेक्टर ने कहा लोग योजनाओं का पूरा लाभ उठाये, एक ही छत के नीचे योजनाओं की मिल रही जानकारी  महासमुंद 21 फ़रवरी 2023राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, उन्हें लाभ और योजनाओं के लाभ उठाने की प्रक्रिया के साथ आवेदन इत्यादि करने की जानकारी देने के लिए जनसंपर्क विभाग के ज़िला जनसंपर्क द्वारा जिले के आवाजाही जगह, हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह छायाचित्र विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।  इसी कड़ी में आज समय सीमा की बैठक और कलेक्टर जन चौपाल होने के कारण आज कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने आम जनता और हितग्राहियों से कहा कि लोग योजनाओं का पूरा लाभ उठाये, एक ही छत के नीचे जानकारी मिल रही है। विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर में आए नागरिकों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार साहू, एसडीएम उमेश साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार और विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी, कलेक्टर जन चौपाल में आए ग्रामीण जन, नागरिकों ने प्रदर्शनी देखी और योजनाओं की जानकारी ली। एक दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी जिले के विकासखण्डों में विगत 16 फरवरी से लगाई जा रही थी।महाराष्ट्र के सतारा जिले से यशवंत राव चव्हाण स्कूल ऑफ सोशल वर्क जकतवाड़ी से इंटर्नशिप करने आए विद्यार्थियों साहिल यादव, दिशांत ढाने, माधुरी भोंसले, संकेत आगम, सूरज आगम, सीमा रविढोने इनके साथ सजग के मंजुलता ने भी प्रदर्शनी देखी और राज्य सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। ये विद्यार्थी एक महीने के इंटर्नशिप के लिए शहर और गांव विकास की शिक्षा के लिए महासमुंद के सजग सोशल जॉइंट एक्शन फार ग्लोबल संगठन की तरफ से पिथौरा ब्लॉक और बलोदाबाजार ब्लॉक में आदिवासी समाज की रहन-सहन और संस्कृति तथा उनकी मूलभूत ज़रूरत, समस्याएं के साथ ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, महिलाओं के स्वास्थ्य आदि पर कार्य कर रहे है।गौरतलब है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। शिविर में निःशुल्क योजनाओं की सामग्री का वितरण किया जा रहा है।एक दिवसीय सूचना शिविर सह प्रदर्शनी का आयोजन ज़िले के सभी विकासखंडों में किया गया। पहले शिविर की शुरुआत 16 फ़रवरी को बाग़बाहरा ब्लॉक के ग्राम तुसदा हाटबाज़ार से हुई। जहाँ बाज़ार करने आए ग्रामीणों ने शिविर में आकर योजनाओं की जानकारी ली। दूसरा शिविर पिथौरा के सांकरा में 17 फ़रवरी को, 19 और 20 तारीख़ को सरायपाली तहसील और बसना के ग्राम बरौली हाट बाज़ार में लगाया गया था।

The post महासमुंद : कलेक्टर क्षीरसागर ने किया सूचना सह छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=71988