मनीष सवरैया@महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी के टिकट के घोषणा के बाद से चुनावी हलचल शुरू हो गई है। टिकट वितरण के बाद से कहीं खुशी तो कहीं गम देखने को मिल रहा है। महासमुंद विधानसभा भाजपा में अब बगावत की बू आने लगी है। हालांकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी महासमुंद विधानसभा में बगावत हुई तो उस स्थिति में भाजपा के प्रत्याशी के लिए राह बहुत कठिन हो जायेगी और भारतीय जनता पार्टी को फिर से हार का मुंह देखना पढ़ सकता है।
महासमुंद की राजनीति में एक नया इतिहास रचने वाले और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के पद पर हैं।
डॉक्टर विमल चोपड़ा महासमुंद विधानसभा चुनाव 2013 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ के निर्दलीय विधायक बनने वाले डॉक्टर विमल चोपड़ा के समर्थक टिकट वितरण से नाराज हो कर डॉक्टर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारने के लिए उतारू नजर आ रहे है। पूर्व विधायक डॉक्टर विमल चोपड़ा के समर्थक रैली और भीड़ की शक्ल में उनके नर्सिंग होम पहुंच कर निर्दलीय चुनाव लडने के लिए दबाव बना रहे हैं। समर्थकों के प्यार और उनकी भावनाओं को देखते हुए डॉक्टर विमल चोपड़ा का फिर से मन बदलते दिख रहा है। पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉक्टर विमल चोपड़ा से बातचीत में यह बात निकल कर सामने आ रही है कि पार्टी टिकट पर एक बार फिर से विचार करेगी।
।