गर्मी के कारण तापमान बहुत ज़्यादा हो रहा है और इससे गाड़ियों में आग लगने की घटना भी अब आम हो गई। अब अभनपुर में महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। बस ड्राइवर के साथ कंडक्टर और यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि आग कैसे लगी ये कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने के बाद देखते ही देखते उसने अपना रौद्र रूप दिखाया और तेज़ी से फ़ैलने लगी। बताया जा रहा है कि- बस में 40 यात्री सवार थे और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।