रायपुर | संवाददाता: देश में माओवाद हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा संबंधी व्यय योजना यानी SRE में सर्वाधिक निधि छत्तीसगढ़ को आवंटित की गई है.
देश के अलग-अलग राज्यों को आवंटित कुल निधि का लगभग 50 फीसदी छत्तीसगढ़ को दिया गया है.
गृह मंत्रालय के अनुसार देश के दस राज्यों को 2020-21 में 30,449.00 लाख रुपये की निधि जारी की गई थी.
इसी तरह 2021-22 में 30,695.00 लाख रुपये और 2022-23 में 30,695.00 लाख रुपये जारी किए गए थे.
आंकड़ों को देखें तो 2020-21 में देश में सर्वाधिक 14,061.22 लाख रुपये छत्तीसगढ़ को दिए गए.
इसी तरह 2021-22 में गृह विभाग ने छत्तीसगढ़ को इस मद में 13,681.74 लाख रुपये जारी किए.
वित्तीय वर्ष 2022-23 में केंद्र ने 13,334.72 करोड़ रुपये की रकम छत्तीसगढ़ को जारी की.
The post माओवाद प्रभावित राज्यों में छत्तीसगढ़ की सबसे अधिक मदद appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.