Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मानबती को सांसद एवं विधायक के हाथों मिला जाति एवं निवास प्रमाण पत्र

नारायणपुर, 13 मई 2023 : सांसद श्री दीपक बैज एवं छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प एवं स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप ने आज यहां कलेक्टर कक्ष में कुमारी मानबती सलाम को जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ क्षेत्र की कुमारी मानबती सलाम को आगे पढ़ाई के लिए जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उनके सामने यह समस्या थी कि जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के अभाव में वे आगे अपनी पढ़ाई किस तरह जारी रखे और उन्हे किस तरह शासन की हितकारी योजनाओ का लाभ मिल सके। उनकी दिक्कत और कठिनाईयों को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बड़ी संवेदनशीलता के साथ सुलझाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये। जिला प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तैयार कर उन्हे प्रदान कराया है। उन्होने यह भी बताया कि कुमारी मानबती सलाम आगे जहां भी पढ़ना चाहती हैं वहां उनके पढ़ने एवं रहने की व्यवस्था तत्काल की जाएगी।

आज जिला प्रशासन ने अल्प समय मे कुमारी मानबती सलाम को राशन कार्ड भी तत्काल तैयार कर प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबत्ती नेताम, उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, उपाध्यक्ष श्रीमती मालती नुरेटी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनिता मांझी, जिला पंचायत के सदस्यगण, कलेक्टर श्री अजीत वसन्त, पुलिस अधीक्षक श्री पुश्कर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव उपस्थित थे।

कुमारी मानबती सलाम ओरछा अनुविभाग (राजस्व) के ग्राम निरीमेटा की निवासी है। पूर्व में वह आंठवीं कक्षा तक रामकृष्ण मिशन आश्रम विवेकानंद विद्यापीठ में पढ़ाई की। उसके बाद वह शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भाटपाल मे हाईस्कूल की पढ़ाई कर इस वर्श 10वीं कक्षा 54.5 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की। लेकिन जाति एवं निवास प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण वह आगे की पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ थी।

मीडिया ने इस तरह की खबर आने पर शासन प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उसे जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया। मानबती ने बताया कि वह आगे अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए डॉक्टर बनना चाहती है। वह तीन भाई बहन है। उसका छोटा भाई इस वर्श 9वीं कक्षा उत्तीर्ण कर 10वीं कक्षा में एडमिशन लिया है। वह रामकृश्ण मिशन आश्रम विवेकानंद विद्यापीठ का छात्र है। मानबती के माता पिता नक्सल गतिविधियों में सम्मिलित हैं। मानबती अपने माता पिता से नक्सल गतिविधियां छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की मार्मिक अपील की है।

The post मानबती को सांसद एवं विधायक के हाथों मिला जाति एवं निवास प्रमाण पत्र appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.

http://mediapassion.co.in/?p=32971