कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में दो लाख रुपए रिश्वत देते हुए अंबुजा सीमेंट के छत्तीसगढ़ चीफ़ मैन्युफ़ैक्चरिंग ऑफ़िसर रामभव गट्टू रंगे हाथों पकड़े गए। दरअसल रामभव गट्टू बरगढ़ कलेक्टर से मिलने के लिए वहां पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर को फूलों के साथ एक मिठाई का डिब्बा दिया। वो सब हैरत में तब पड़ गए जब कलेक्टर के प्यून ने डिब्बा खोला। डिब्बे के खुलते ही उसमे 500 रुपये के 4 बंडल नोट थे। बरगढ़ कलेक्टर ने तुरंत इसकी सूचना विजिलेंस टीम को दी, जिसके बाद रामभव गट्टू की गिरफ़्तारी हुई और उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।