जांजगीर-चांपा। मुंबई-हावड़ा लाइन पर रेल हादसा हुआ है। जांजगीर चांपा के नैला अकलतरा के पास मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे उस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। सूचना पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और डिरेल हुए मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाने का कार्य किया जा रहा हैं।