रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद जनजाति पहाड़ी कोरवा तथा पण्डो जनजाति के 92 शिक्षित युवाओं को शिक्षा,आदिम जाति कल्याण,तथा पशुपालन विभाग में सहायक शिक्षक,भृत्य,स्वच्छता परिचारक सह चौकीदार के पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई है।जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा पात्रतानुसार 33 युवाओं को सहायक शिक्षक,18 युवाओं को नियमित भृत्य, 02 युवाओं को पशुपालन विभाग में स्वच्छता परिचारक तथा 39 युवाओं को आदिम जाति कल्याण विभाग में भृत्य की नौकरी प्रदान की गई है। नौकरी प्राप्त करने वाले में 49 महिलाएं तथा 43 पुरूष है, जिनमें 66 युवा पहाड़ी कोरवा तथा 26 युवा पण्डो जनजाति शामिल हैं।
The post मुख्यमंत्री की पहल पर जिले में 92 शिक्षित युवाओं को मिली नौकरी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.