Indian Army Jawan alleged wife stripped half naked: तमिलनाडु में रहने वाले सेना के एक जवान ने कुछ लोगों पर अपनी पत्नी को अर्धनग्न कर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाला प्रभाकरन कश्मीर में तैनात है. सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कर्नल एन त्यागराजन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें हवलदार प्रभाकरन पुलिस से अपील करते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, स्थानीय पुलिस ने सेना के जवान की पत्नी को पीटने से इनकार किया है. पुलिस ने बताया कि दुकान को लीज पर लेने को लेकर मारपीट की घटना हुई थी, लेकिन इसे रंजिश बताया जा रहा है.
आर्मी मैन ने क्या आरोप लगाया ?
प्रभाकरन तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के पदवेदु गांव के रहने वाले हैं. वह फिलहाल कश्मीर में सेना में हवलदार के पद पर तैनात हैं. एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन त्यागराजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में हवलदार प्रभाकरन नजर आ रहे हैं.
वीडियो में प्रभाकरण को कहते सुना जा सकता है कि ‘मेरी पत्नी एक जगह पर लीज पर दुकान चलाती है. उसे 120 लोगों ने पीटा और दुकान का सामान बाहर फेंक दिया. मैंने एसपी को याचिका भेज दी है और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. डीजीपी साहब कृपया मदद करें. उन्होंने मेरे परिवार पर चाकुओं से हमला किया और धमकी दी. मेरी पत्नी को अर्धनग्न कर दिया गया और बेरहमी से पीटा गया.
पुलिस के मुताबिक, 10 जून को रामू सेल्वामूर्ति के बेटों जीवा और उदय को पैसे देने दुकान पर गया था. इस दौरान रामू पर कथित तौर पर हमला किया गया था. जीवा ने कथित तौर पर रामू के सिर पर चाकू से वार किया. इस हाथापाई के बाद वहां खड़ी आसपास की भीड़ रामू के समर्थन में आ गई और उसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
इस मारपीट और मारपीट में भीड़ ने दुकान में रखा सामान बाहर फेंक दिया. पुलिस ने दावा किया कि प्रभाकरन की पत्नी कीर्ति और उसकी मां दुकान में थीं लेकिन भीड़ ने उन पर हमला नहीं किया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद प्रभाकरन की पत्नी ने भी शाम को खुद को अस्पताल में भर्ती कराया.
कंधवासल पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है लेकिन हवलदार प्रभाकरन के दावों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post ‘मेरी पत्नी को अर्धनग्न कर पीटा’: DGP साहब मदद कीजिए…सेना के जवान ने लगाई गुहार, देखिए VIDEO appeared first on Lalluram.