चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। जिले के थाना डभरा क्षेत्र के ग्राम ठनगन में बस स्टैंड के पास बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना 4 दिसंबर की शाम की है।
जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार मैत्री पिता सूरत लाल मैत्री उम्र उम्र 35 वर्ष ग्राम ठनगन से साइकिल से छुहीपाली षष्ठी जन्म महोत्सव कार्यक्रम में गया था और वहां से खाना खाकर वापस साइकिल से ठनगन घर लौट रहा था। जैसे ही शाम 4 बजे के करीब छुहीपाली ठनगन बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क मार्ग पर पहुंचा ही था। अज्ञात मोटर साइकिल चालक के द्वारा साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। युवक दिलीप कुमार मैत्री उम्र 35 साल की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई। डभरा पुलिस ने अज्ञात मोटर साईकिल चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है। पुलिस आसपास की दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।