नितिन@रायगढ़. शहर में लगातार बढ़ रहे बाइकर्स आतंक को ध्यान में रखते हुए ट्रेफिक पुलिस रायगढ़ में निर्णायक कार्यवाही का मन बना लिया है। इस विषय में बताते हुए एडिशनल एसपी यातायात रायगढ़ रमेश चंद्रा ने कहा कि शहर वासियों से लगातार ऐसे बाइकर्स की शिकायतें आती रही है, जो अपने बाइक में कंपनी से लगे साइलेंसर और हॉर्न निकालकर उसकी जगह मोडीफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगाकर सड़क पर चलने वाले आम राहगीरों को परेशान करते हैं।
ट्रैफिक पुलिस उन्हे चिन्हांकित करते हुए लगातार कार्यवाही करने में लगी है। इस तरह के उत्पाती बाइकर्स लोगों की परेशानियों को बढ़ाने के अलावा सड़क हादसे का कारण भी बनते हैं। इसलिए समय समय पर इनके विरुद्ध कार्यवाही करना जरूरी हो जाता है।
इस लिहाज से हमने एसएसपी साहब के निर्देश पर एक महीने में 45 मोडीफाइड साइलेसर वाले बाइकर्स पर कार्यवाही करते हुए उनसे 94 हजार दो सौ रू अर्थदंड वसूला है वहीं प्रेशर हॉर्न वाले 74 बाइकर्स पर कार्यवाही करते हुए उनसे 80 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला है। शहर में बाइकर्स का आतंक खत्म करने के लिए इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।