नई दिल्ली | डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि का गुब्बारा फट गया है. राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि इनकी जो छवि थी, ये खत्म हो गई है. ये बची नहीं है. गुब्बारा फट गया है. धड़ाक से गया. अब जो मैं भी चाहता हूं, नरेंद्र मोदी के मुंह से बुलवा सकता हूं. आप मुझे बोलो कि क्या बुलवाना है, मैं बुलवाता हूं.
उन्होंने कहा-“पहले मैंने कहा कि मोदी जी दस साल आपने अदानी-अंबानी का नाम नहीं लिया. अब आप अपने एक भाषण में अदानी अडानी का नाम लो. दो दिन बाद नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि टेंपो में अदानी अंबानी कांग्रेस पार्टी को पैसा दे रहा है. नरेंद्र मोदी जी आपको कैसे मालूम की टेंपो में पैसा दे रहा है.अगर आपको मालूम है तो आपने अपने मित्रों की सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स वालों से जांच क्यों नहीं करवाई.”
राहुल गांधी ने कहा कि देश अब बदलाव के लिए तैयार है और ये बात भाजपा भी समझ चुकी है.
The post मोदी की छवि का गुब्बारा फट गया-राहुल गांधी appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.