रायपुर | संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 240 बिस्तरों वाले मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण किया. हालांकि अभी इस मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में केवल ओपीडी की ही सुविधा उपलब्ध हो पाएगी.
इसे आने वाले दिनों में अगले चार चरणों में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के तौर पर विकसित किया जाएगा.
11 मंजिला यह अस्पताल बिलासपुर का सबसे ऊंचा भवन है, जिसमें सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्स-रे, कलर डॉपलर टीएमटी मशीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध है. 240 बिस्तर वाले इस अस्पताल में 70 आईसीयू एवं आईसीसीयू बेड रहेंगे. इस अस्पताल में 08 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का भी निर्माण किया गया है. इस अस्पताल में ब्लड बैंक और पैथोलॉजी लैब की भी सुविधा मिलेगी.
प्रधानमंत्री आज बस्तर में भी मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण करने वाले थे लेकिन फिलहाल यह टाल दिया गया है.
बिलासपुर के कोनी इलाके में छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान के इस 200 करोड़ की लागत वाले अस्पताल में, आने वाले दिनों में 240 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी. लेकिन इसे विकसित होने में थोड़ा समय लगेगा.
आरंभिक तौर पर ओपीडी के बाद वार्ड और आईसीसीयू जैसी सुविधाएं शुरु की जाएंगी.
प्रधानमंत्री ने आज ही रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का भी शिलान्यास किया. कहा जा रहा है कि अगले 24 महीनों में इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.
The post मोदी ने किया बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.