यूपी के बुलंदशहर जिले से एक युवक को चोरी को शक में तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। यहां युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया। जिसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। फिलहाल मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पूरा मामला ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव है। जहां साहिल नाम के एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में पेड़ से बांधकर पीटा गया। युवक की बहन रुबीना ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई साहिल मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता है। बीते 14 जून को सुबह करीब 8 बजे साहिल घर से पुताई करने के लिए कह कर गया था। लेकिन, देर रात तक भी वापस नहीं लौटा।
पीड़िता ने बताया कि देर रात में उसने अपने फोन पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो देखी। जिसमें उसके भाई को गांव निवासी आरोपी युवक सौरभ ठाकुर, गजेंद्र और धनी पंडित पेड़ से बांधकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही आरोपियों ने चोरी के शक में उसके भाई का सिर भी मुंडवा दिया।
इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास : महिला को सांप ने डसा, हुई मौत, जिंदा करने के लिए कई घंटे चलता रहा झाड़-फूंक, पुलिस ने तांत्रिक को किया गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि आरोपी दूसरे समुदाय से जुड़े हैं, जो कि उसके भाई को बंधक बनाकर धार्मिक नारे भी लगवा रहे हैं। इस प्रकरण में पुलिस ने उल्टा उसके भाई को ही आरोपियों की शिकायत करने पर जेल भेज दिया। आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और पुलिस से सांठगांठ किए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: Sex Racket : OYO होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 3 युवतियों समेत 5 गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गजेंद्र, सौरभ, धन्नी पर FIR दर्ज कर ली। 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। SSP ने थाना प्रभारी अमर सिंह को सस्पेंड किया। गजब बात यह रही कि थानेदार ने साहिल को ही जेल भेज दिया था। शनिवार को साहिल की फैमिली SSP ऑफिस पर पहुंची। गजेंद्र, सौरभ, धन्नी पर किडनैप करके मारपीट करने और इसकी वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया गया था। सोशल मीडिया के जरिए इस मामले की गूंज हुई और पुलिस ने कड़ा कदम उठाया।
इसे भी पढ़ें: सुहागरात में दुल्हन का खुला राज, दूल्हे ने देखा तो रह गया दंग, अदालत ने दिए तलाक के आदेश…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक