गुड्डू यादव@मुंगेली। तीसरी कक्षा के छात्रों को पीटने वाले प्रधानपाठक को आख़िरकार जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है,निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली निर्धारित किया गया है,बता दे कि 3 फरवरी को मुंगेली विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला करही धपई में स्कूल के प्रधानपाठक संतोष राजपूत के द्वारा तीसरी कक्षा के छात्रो को मारने पीटने का मामला सामने आया था ,जिसके बाद इस पूरे प्रकरण पर युवा कांग्रेस संगठन सामने आई थी।
जिला युवा कांग्रेस महासचिव अजय साहू के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की थी।जिसके बाद डीईओ सविता राजपूत के निर्देश पर जांच समिति गठित की गई थी। जांच उपरांत समिति ने प्रतिवेदन प्रस्तुत जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष किया,जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त प्रधानपाठक के ऊपर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।