Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
रमन ने चावल घोटाले का आरोप लगाते हुए केंद्रीय खाद्य मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर 12 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.रमन सिंह ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के चावल के घोटाले का आरोप लगाया हैं।

डा.सिंह ने केन्द्रीय मंत्री श्री गोयल को आज लिखे पत्र में कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत, छत्तीसगढ़ में निवासरत गरीब परिवारों के लिए 11 लाख 53 हजार 380 क्विंटल प्रतिमाह चावल राज्य सरकार को आवंटित किया जा रहा है। अप्रैल 20 से दिसम्बर 22 तक (कुल 33 माह) में केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना अंतर्गत, राज्य सरकार को 3 करोड़ 80 लाख 61 हजार 540 क्विंटल चावल का अतिरिक्त आबंटन किया गया है।

उन्होने पत्र में लिखा हैं कि आबंटन के विपरीत राज्य सरकार द्वारा माह अप्रैल 20 से दिसम्बर 22 तक गरीब परिवारों को इस योजना अंतर्गत मात्र 2 करोड़ 29 लाख 80 हजार 711 क्विंटल चावल वितरण किया गया है। इससे स्पष्ट है कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत भेजे गए अतिरिक्त चावल में से राज्य सरकार ने 1 करोड़ 50 लाख 80 हजार 829 क्विंटल चावल का वितरण नहीं किया, जिसका वर्तमान में बाजार मूल्य ₹3400 प्रति क्विंटल के अनुसार लगभग पांच हजार 127 करोड़ रूपये है।

डा.सिंह ने केन्द्रीय मंत्री को पत्र में बताया हैं कि राज्य सरकार द्वारा कुल 5 हजार 127 करोड़ रूपये की अनियमितता की गई है।अभी कुछ दिन पहले विकासखंड सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम के शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिला था,जिसने उपरोक्त अनियमितता के संबंध में मुझे जानकारी दी।उन्होने पत्र में लिखा हैं कि छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा इस अनियमितता की बात उजागर होने पर राज्य सरकार का खाद्य विभाग प्रदेश के राशन दुकान संचालकों को नोटिस देकर चावल की मात्रा जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिससे राशन संचालक संघ में आक्रोश है एवं जिससे प्रदेश की पीडीएस व्यवस्था चौपट होती जा रही है।

The post रमन ने चावल घोटाले का आरोप लगाते हुए केंद्रीय खाद्य मंत्री को लिखा पत्र appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/51942