रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर हेलीपैड से बिलासपुर के लिए रवाना हो चुके है। मुख्यमंत्री बिलासपुर में बंगाली समाज के आयोजन में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के ब्रांड वाले बयान पर कहा कि उनके समय में कोई सैलानी बस्तर नहीं जाता था। लोग डरे हुए थे,फर्जी एनकाउंटर किया, ये पहचान वो बनाकर रखे थे।
हमने आदिवासियों को उनकी जमीन लौटवाई, लोगों को रोजगार से लगाया, उनकी स्वास्थ्य और शिक्षा फिर से शुरू कराया। शिक्षा और स्वास्थ्य से जोड़ा। रमनसिंह के समय न जॉब कार्ड था, ना आधार कार्ड था, रमन सिंह के समय जवानों को राशन पहुंचाने मशक्कत करनी पड़ती थी। आज गरीब लोगों के घर में राशन पहुंच रहा है। प्राकृतिक सौंदर्य बस्तर और आदिवासी संस्कृति की पहचान थी। आदिवासी संस्कृति की पहचान विलुप्त हो गया था। हमने पुराने दौर को वापस दिलाने का काम किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह कभी भी सम्मेलन नहीं करा सकते हैं। इसलिए उनको तमाशा लग रहा है,लोगों को जबरदस्ती ढोकर लाते थे,उनको कोई पूछ नहीं रहा है।
डी लिस्टिंग की मांग पर रैली को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको दिल्ली में ये प्रदर्शन करना चाहिए, यहां क्यों राजनीति कर रहे, लोकसभा में पूछते हैं।
बीजेपी नेताओं को नोटिस जारी करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है, जो समाज की सौहाद्रता खराब करने की कोशिश करेंगे उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक के बयान पर कहा कि देश के जवानों की शहादत से जुड़ा मामला है, केंद्र सरकार और बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए।