राजधानी एक्स जंक्शन को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली. शुक्रवार को लगभग चार बजे डिप्टी एसएस (कॉमर्शियल) को एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि कुछ ही देर में पटना जंक्शन को बम से उड़ा दिया जायेगा. रिजर्वेशन काउंटर के पास एक लड़का लाल रंग का बैग लेकर खड़ा है. उसके बैग में बम है और वह जंक्शन पर बम को रखने जा रहा है. बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही डिप्टी एसएस ने तुरंत इसकी जानकारी जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने नंबर की जांच की तो पता चला कि फोन करने वाला का लोकेशन तमिलनाडू में हैं. जिस नंबर से कॉल आया वह छपरा के दिघवारा के रहने वाले बिट्टू यादव के नाम पर है. रेल पुलिस की एक टीम छपरा में छापेमारी करने के लिए निकल गयी. बम की सूचना मिलने के बाद दानापुर से आरपीएफ और पटना पुलिस की डाॅग स्क्वाॅयड व बम स्क्वाॅयड की टीम पटना जंक्शन पर पहुंच सघन छानबीन शुरू कर दी.
धमकी देने वाले युवक के द्वारा बताये गये लाल बैग लिये युवक को खोजा जाने लगा, लेकिन कही भी ऐसा कोई व्यक्ति नहीं दिखायी दिया. रेल डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, पटना आरपीएफ प्रभारी सुशील सिंह के अलावा स्थानीय पुलिस और जीआरपी के करीब 100 अफसर और सुरक्षाकर्मियाें ने सर्च ऑपरेशन चलाया.