रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शनिवार को होने वाले मैच के पहले दोनों टीमें आज रायपुर पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के करीब ही बने होटल में दोनों टीमों को ठहराया गया है। बता दें कि कल दोनों ही टीमें सुबह और शाम दोनों के सत्र में प्रैक्टिस करेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद में हुआ था। रोमांच से भरे इस मैच में भारत ने 12 रन से जीत दर्ज की थी। इस लिहाज से तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। रायपुर में होने वाले मैच को अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो वह श्रृंखला में 2-0 से आगे हो जाएगा और उसका सीरीज पर कब्जा हो जाएगा। भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर