रायपुर। राहुल गांधी की ससद सदस्यता खत्म होने के बाद से कांग्रेस केंद्र के खिलाफ पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि इसके विरोध में 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में भारत सत्याग्रह आंदोलन शुरू हो रहा है।
जिसमें ब्लॉक स्तर तक प्रेस कांफ्रेस से लेकर रैली का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ में आंदोलन कार्यक्रमों पर नजर रखने एआईसीसी के संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़ आज छत्तीससगढ़ प्रवास पर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि इस मुद्दे पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
आज से प्रदेश के हर जिले में शुरू हुआ प्रेस कांफ्रेंस का कार्यक्रम इस आंदोलन के लिए जमीन तैयार करेगा। ओबीसी के कथित अपमान के मुद्दे पर विजय जांगिड़ ने कहा कि राहुल गांधी के बयान में ओबीसी कहां आ गया।
उन्होंने ओबीसी के लिए तो कुछ कहा ही नहीं था। यह सब भाजपा की चाल है, और उसे बेनकाब करने के लिए ही कांग्रेस पार्टी जनता तक जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडल कमिशन से पहले ज्ञानी जैल सिंह से लेकर खुद उन तक, दर्जनों बड़े नेता और पदाधिकारी ओबीसी वर्ग सेआए हैं। ओबीसी वर्ग को सबसे ज्यादा फायदा सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने ही पहुंचाया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर