0 17 लाख रूपये हुए थे स्वीकृत, निर्माण कार्य में हुआ भ्रष्टाचार
0 मामला नगर पंचायत छुरिया का
छुरिया- नगर पंचायत में लाखों रूपये की लागत से नगर सौंदर्यीकरण के कार्य हुए लेकिन छह माह में ही नगर के प्रमुख मार्ग में लगे स्ट्रीट लाईट बिगड़े पड़े हुए हैं, साथ ही कई स्थानों के पोल भी उखड़ गए हैं । जो निर्माण कार्य में हुए जमकर भ्रष्टाचार को दर्शाता है । अगर इस मामले की सूक्ष्म जांच की जाए तो संबंधित ठेकेदार एवं इंजीनियर की गड़बड़ी उजागर होने की प्रबल संभावना है ।
मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत छुरिया एवं चिचोला सड़क मार्ग में डिवाइडर पर अधोसंरचना मद से वर्ष 2023-24 में स्ट्रीट लाईट एवं पोल निर्माण कार्य के लिए 17 लाख रूपये की स्वीकृति मिली थी । इस निर्माण कार्य का टेण्डर आशीष साव जांजगीर चांपा को मिला था । निर्माण कार्य के शुरूआत से ही ठेकेदार एवं इंजीनियर की मिलीभगत से स्ट्रीट लाईट, पोल की खरीदी में जमकर भर्राशाही की गई एवं स्तरहीन पोल खंभे लगाए गए । लाईट की खरीदी में उच्च स्तरीय खरीदी न करते हुए निम्न स्तर के लाईट खरीदे गये । नतीजा छह माह में ही कई लाईट खराब हो गए है । जहां-जहां लाईट खराब हो गए हैं वहां अंधेरा छा गया है, जिसे सुधारने का प्रयास भी नहीं किया जा रहा है। स्ट्रीट लाईट, पोल खंभे कई स्थानों में झुक गए हैं, गिरने के कगार पर है । यदि इस मामले की सूक्ष्म जांच की जाए तो खरीदी बिक्री में कई गड़बड़ियां मिलने की संभावना है।
0 14 जगहों के स्ट्रीट लाईट बिगड़े
नगर पंचायत के सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए स्ट्रीट लाईट में से 14 जगहों पर स्ट्रीट लाईट छह माह के भीतर ही खराब हो गए हैं । वहीं कई स्थानों में स्ट्रीट लाईट से रोशनी भी कम आ रही है। इस कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है । परिणाम स्ट्रीट लाईट बंद होने से नगरवासियों को अंधेरे से गुजरना पड़ रहा है ।
0 ठेकेदार को नोटिस जारी
छुरिया-चिचोला सड़क मार्ग पर डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाईट खराब एवं खंभे उखड़ने पर नगर पंचायत ने कार्य एजेंसी संचालक आशीष साव को नोटिस थमाते हुए शीघ्र ही खराब पड़े स्ट्रीट लाईट सुधारने अल्टीमेटम जारी किया गया था । जिसके बाद ठेकेदार द्वारा डोंगरगांव नगर पालिका से स्काईलिफ्ट वाहन मंगवाकर गड़बड़ी छुपाने नये स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जा रहा हैं ।
The post राजनांदगांव: छह माह में स्ट्रीट लाईट बिगड़े, पोल उखड़े appeared first on .