राजनांदगांव : फर्जी हाजिरी मामले में कार्रवाई नहीं
डोंगरगढ़। मनरेगा के मस्टरोल में फर्जी हाजिरी भरने की शिकायत सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार 2020-21 एवं 2022-23 के दौरान रोजगार गारंटी योजना के मस्टररोल में फर्जी हाजिरी भरकर राशि का आहरण किया गया है। वर्ष 2022-23 में लगभग एक दर्जन पंचायतों के मस्टरोल की जांच के आदेश हुए थे। कन्हारगांव पंचायत के अलावा बोरतलाव में फर्जी हाजरी भरने की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात तत्कालीन सीईओ सीके कचलाम ने कहा था, किन्तु उनके स्थानांतरण बाद कार्यवाही नहीं हुई। बताया जाता है कि बीते 4 साल में कराए गए कार्यों एवं भुगतान की जांच की जाए तो बड़ी गड़बड़ी क खुलासा होगा।
The post राजनांदगांव : फर्जी हाजिरी भरने की शिकायत, कार्रवाई नहीं appeared first on .