राजनांदगांव — छुईखदान — बैशाख शुक्ल चतुर्दशी गुरुवार चार मई 2023 को रानी मंदिर में भगवान श्री हरि विष्णु जी के चतुर्थ व शक्ति , पराक्रम रौद्र अवतार भगवान श्री नरसिंह जी की गोधुलि बेला में प्रकटोत्सव पर आरती पूजा हुआ। रानी मंदिर संरक्षक लतारानी लाल जे .के . वैष्णव ने जानकारी दी कि दिन और रात के मध्य समय संध्याकाल में भक्तों की रक्षा करने भगवान श्री नरसिंह जी अवतार लेकर भक्त प्रहलाद की रक्षा किये । अद्भुत वरदान प्राप्त होने के कारण भगवान को भक्त की रक्षा हेतु अद्भुत नर एवं सिंह शक्ति तथा शौर्य के प्रतीक रुप में अवतार लेना पड़ा । भक्त जन श्री नरसिंह जय , जय नरसिंह का जाप एवं स्तुति किये । संकटनाशन मंत्र ऊं उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्। नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्युमृत्युं नमाम्यहम् का पाठ करने से बड़े समस्याओं से मुक्ति मिलती है । इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
The post राजनांदगांव : रानी मंदिर में भगवान श्रीनरसिंह अवतार पर पूजा appeared first on .