विशाल त्रिशुल व डमरू भी स्थापित किया जावेगा
राजनांदगांव। सावन सोमवार कल से प्रारंभ होने वाला है और इस बार सावन का यह संस्कारधानीवासियों एवं भोलेनाथ के भक्तों के लिए सोमवार बेहद ही खास रहने वाला है।
महापौर हेमा देशमुख ने इसकी घोषणा कर दी है। मानव मंदिर चौक अब श्री महाकाल चौक के नाम से जाना जायेगा साथ ही विशाल त्रिशुल व डमरू स्थापित की जाएगी। इस फैसले से महाकाल के भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
The post राजनांदगांव : सावन के पूर्व, महापौर हेमा देशमुख ने की घोषणा: मानव मंदिर चौक अब श्री महाकाल चौक के नाम से जाना जायेगा appeared first on .