राजनांदगांव। म्युनिसिपल स्कूल मैदान पर स्थल झांकी के स्थान पर दुकानों के स्टॉल सजाए जाने का विरोध जोर पकड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को इस मामले को लेकर एसडीएम अतुल विश्वकर्मा ने पंचमुखी युवा समिति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मिली जानकारी के अनुसार निगम से एनओसी मिलने के बाद ही स्थल सजावट की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब समिति द्वारा झांकी की जगह दुकानों के स्टॉल लगाए जाने पर आपत्ति दर्ज की गई है। गौरतलब है कि उक्त समिति ने कमला कॉलेज मैदान में भी मेला आयोजित किया है।
जानकारी के अनुसार, खेल प्रेमियों के बीच नाराजगी बढ़ रही है, और वे सोमवार को स्कूली मैदान में स्थल सजावट के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।
यातायात विभाग के बैरिकेड्स का विज्ञापनों में उपयोग, नियमों का उल्लंघन
राजनांदगांव। शहर में यातायात विभाग के बैरिकेड्स का उपयोग अब विज्ञापनों के लिए किया जा रहा है, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। ये बैरिकेड्स, जिन्हें सड़क सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए लगाया जाता है, अब विज्ञापन प्लेटफार्म में तब्दील हो गए हैं।
इस बीच, म्युनिसिपल स्कूल मैदान में झांकी के आयोजन की अनुमति भी चर्चा में है, जहां अधिकारियों पर मैदानों के संरक्षण के बजाय उनके दुरुपयोग को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है। झांकी संचालक का दावा है कि उन्हें कलेक्टर की अनुमति प्राप्त है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में खुले मैदानों की कमी के चलते ऐसे आयोजनों से बचा जाना चाहिए।
राजनांदगांव : सड़क पर फैले बाजार से यातायात ध्वस्त, प्रशासन पर उठ रहे सवाल
The post राजनांदगांव : स्थल झांकी की जगह दुकानों के स्टॉल सजाने का विरोध, एसडीएम ने पंचमुखी युवा समिति को थमाया नोटिस…! appeared first on .