राजनांदगॉव जिले में प्रशासनिक आतंकवाद चरम पर : मधुसूदन यादव
भाजपा के समस्या एवं सुझाव शिविर की सफलता से डरा शासन प्रशासन: मधुसूदन यादव
मेडिकल कालेज राजनांदगॉव में भाजपा द्वारा 12 से 19 जून तक मरीजो के कल्याण हेतु आयोजित समस्या एवं सुझाव शिविर की सफलता से घबराकर शासन प्रशासन ने दमनकारी रूख अपनाते हुए एमसीएच प्रांगण से भाजपा के इस शिविर के पंडाल को प्रशानिक तंत्र का दुरूपयोग करके बलपूर्वक हटवा दिया है, जिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने इसे कांग्रेस राज में की जा रही लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करार दिया है। उन्होेंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के नेताओं की चमचागिरी की पराकाष्ठा करते हुए जनता के सेवक अब जनता के हित से एवं अपने कर्त्तव्य से मुॅह मोड़ने लगे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विगत 4 दिनांे से लगातार मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन तीन-तीन घंटो तक घूम-घूम कर मरीजों से फीडबैक लेकर यहॉ की अव्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये शिविर चलाया जा रहा था, जिसे जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा था और एमसीएच प्रबंधन के कार्यशैली में भी सकारात्मक सुधार मरीजों को अनुभव हुआ है। अब यहॉ स्टाफ भी टाईम पर आ रहा है, लोगों को समय पर दवाएॅ भी मिल रही है, चिकित्सकों एवं स्टाफ के व्यवहार में भी नरमी आयी है और मरीजो की समुचित देखभाल भी हो रही है, जिसका श्रेय मरीजों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है, जो कांग्रेसी नेताओं को हजम नहीं हो रहा है, और जिसके कारण शासन प्रशासन द्वारा इस जनकल्याण की भावना से आयोजित शिविर को रोकने के लिये भाजपा का पंडाल उखाड़ा गया है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधु ने मेडिकल कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के मुद्दे से लोगो का ध्यान भटकाने का प्रयास करने वाले कतिपय कांग्रेसी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो लोग भाजपा पर मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था पर चार साल मौन साधे रहने का इल्जाम लगा रहे हैं, उनके बयान से भी यह बात स्वयमेव प्रमाणित हो रही है कि मेडिकल कॉलेज में विगत चार सालों में कांग्रेस शासनकाल में अव्यवस्था एवं समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जिसे अब भाजपा सुधारने का सद्प्रयास कर रहीे है। भाजपा नेता मधु ने यह भी कहा कि राजनांदगॉव सहित पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का इतना बुरा हाल तो इसके पूर्व के कांग्रेस शासनकाल में भी कभी नहीं रहा। भाजपा शासन काल में तो मेडिकल कॉलेज राजनांदगॉव को एक सौगात के रूप में पुराने अस्पताल में सुविधाओं के साथ शुरू किया गया था, किन्तु कांग्रेस शासनकाल में इसे जल्दबाजी में नई बिल्डिंग में सुविधाविहीन स्थिति में शिफ्ट कर दिया गया और विगत चार सालों में सुविधाओं की बहाली का कोई प्रयास नही किया गया जिसके कारण भाजपा को समस्या एवं सुझाव शिविर आयोजित करना पड़ा है । पूर्व सांसद ने शासन प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा है कि भाजपा जनता के हित में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार इस समस्या एवं सुझाव शिविर को 19 जून तक एमसीएच में सतत् जारी रखेगी, जिसके उपरान्त कमियों के निराकरण हेतु शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर निश्चित अवधि में आवश्यक सुधार हेतु कहा जायेगा, अन्यथा की स्थिति में भाजपा इस मुद्दे पर जनहित में आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी।
The post राजनांदगॉव : कांग्रेस राज में की जा रही है लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या: मधुसूदन यादव appeared first on .