Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजस्थानी समाज करेगा “एक शाम श्री माजीसा माँ के नाम” का आयोजन

नेशन अलर्ट/9770656789

पुणे.

एक बार फिर से हडपसर, पुणे की पवित्र भूमि में माँ माजीसा के नाम के जयकारे गूँजने जा रहे हैं. दरअसल, राजस्थानी समाज 25 सितंबर को एक शाम माँ माजीसा के नाम से कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है.

आयोजन की तैयारियों को अँतिम रूप देने में श्री माजीसा मातारानी भटियानी ट्रस्ट से जुडे़ पदाधिकारी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक माँ के भजन प्रस्तुत होंगे.

कौन होगा गायक . . ?

बिबवेवाडी से कोंढवा जाने वाले मार्ग पर राजयोग लाँस आता है. यहीं पर यह आयोजन रखा गया है.

छोटूसिंह रावणा व शंभु राणा बुधवार शाम अपने द्वारा प्रस्तुत भजनों से माँ माजीसा की आराधना में भगतों को भी जोडे़ंगे. मँच सँचालक का दायित्व विशाल रामावत सँभालेंगे.

राजस्थानी समाज सँघ के अध्यक्ष मगराजजी राठी आयोजन के मुख्य अतिथि हैं. प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आईं बोलियों व चढा़वे के निमित्त यह भजन सँध्या आयोजित की जा रही है.

भजन सँध्या बुधवार शाम 5 बजे से रात के 10 बजे तक रखी गई है. भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी होगा. जिसका समय शाम साढे़ छह से रात्रि के साढे़ नौ बजे निर्धारित है.

भोजन प्रसादी के लाभार्थी चँदन सिंह कानसिंहजी राजपुरोहित हैं. राजस्थान में इनका गाँव पाली जिले में कलाली, व्हाया रोहट बताया जाता है. फिलहाल हडपसर में महालक्ष्मी ब्यूटी सेंटर का सँचालन इनके द्वारा किया जाता है.

http://www.nationalert.in/?p=14623