बिलासपुर—शनिवार 6 जुलाई को पण्डित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का छठवा दीक्षांत समारोह आयोजन किया जाएगा। समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। छात्र छात्राओं के अलावा शोधार्थियों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगे। कार्यक्र में नागपुर से पधारे सुरेश भैया जी जोशी दीक्षांत भाषण देंगे। दीक्षांत समारोह में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय की विशेष उपस्थिति रहेगी।
पण्डित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर का षष्ठमृ दीक्षांत समारोह 6 जुलाई को 11.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल, कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि विष्णुदेव साय की विशेष उपस्थिति होगी। विचारक सुरेश (भैय्या जी) जोशी दीक्षांत भाषण देंगे।
दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धरमजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक अटल श्रीवास्तव और विधायक दिलीप लहरिया विशिष्ट अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति बंश गोपाल सिंह वार्षिक प्रतिवेदन पेश करेंगे।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ठीक 10.40 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से रवाना होकर हेलीकॉप्टर से सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय हेलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगिया जशपुर से रवाना होकर 11.15 बजे सुन्दरलाल शर्मा विवि परिसर के हैलीपेड पहुंचेंगे। 11.30 बजे से 12.35 बजे तक षष्ठम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह के बाद लगभग 1 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।