Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राज्यपाल ने SECL के CSR से निर्मित सैनिक विश्रामगृह,जगदलपुर का उद्घाटन किया

एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में भूतपूर्व सैनिकों के लिए सैनिक विश्रामगृह का निर्माण कराया है। उक्त कार्य हेतु सार्वजनिक उपक्रम ने सीएसआर मद से 1.09 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की थी। नवनिर्मित सैनिक विश्रामगृह, जगदलपुर का उद्घाटन राज्यपाल छत्तीसगढ़ अनुसुईया उइके के करकमलों से 22 सितम्बर को किया गया।इस अवसर पर माननीया राज्यपाल ने इस पुनीत कार्य के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, जगदलपुर को बधाई दी तथा एसईसीएल प्रबंधन को धन्यवाद दिया। महामहिम राज्यपाल द्वारा इस अवसर पर एसईसीएल के उपस्थित प्रतिनिधि को शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया।

विदित हो कि कम्पनी एक्ट के अनुसूची -7 में सीएसआर से संबंधित गतिविधियों के पहलुओं का लेख है तथा अनुसूची के कंडिका क्रमांक-6 में सशस्त्र बलों के कर्मियों, युद्ध विधवाओं और उनके आश्रितों के कल्याण से संबंधित प्रावधान दर्षित हैं।सैनिक विश्रामगृह, जगदलपुर के निर्माण से बस्तर क्षेत्र में निवास कर रहे लगभग 2,000 भूतपूर्व सैनिकों को प्रत्यक्ष लाभ होगा।उल्लेखित है कि एसईसीएल ने बिलासपुर शहर में संचालित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में भी सीएसआर मद से प्रतीक्षागृह एवं कान्फ्रेंस हॉल का निर्माण कराया है।

The post राज्यपाल ने SECL के CSR से निर्मित सैनिक विश्रामगृह,जगदलपुर का उद्घाटन किया appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/governor-inaugurates-secls-csr-built-sainik-rest-house-jagdalpur/