Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
रायगढ़ में हाथियों के दल ने फिर रौंदी फसल

रायगढ़|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों के कारण फसलों की तबाही बढ़ती जा रही है. क्षेत्र में हाथियों का दल लगातार धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मंगलवार की रात 44 हाथियों का दल खरसिया वन परिक्षेत्र के कुर्रू गांव पहुंचा और 18 किसानों की धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. हाथियों के इस दल में 8 नर, 23 मादा और 13 शावक शामिल हैं.

बताया गया कि तमनार रेंज से 54 हाथियों का दल छाल वन परिक्षेत्र पहुंचा है.

वहां से 44 हाथियों का दल बीती रात मांड नदी पार कर खरसिया वन परिक्षेत्र के काफरमार परिसर होते हुए कुर्रू गांव के खेतों में चला गया. वहीं 9 हाथियों का दल मांड नदी के उस पार ही रुक गया.

हाथियों ने कुर्रू गांव में कई एकड़ खेतों में धान की फसल को रौंद दिया है. खेत में लगे स्प्रिकंलर पाइप को भी तोड़ दिया है.

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

ग्रामीणों को रात में ही खेतों में हाथी आने की जानकारी मिल गई थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

रात में ही वनकर्मी प्रभावित गांव पहुंच कर हाथियों पर निगरानी रखे हुए थे. इसी वजह से हाथियों का दल गांव की ओर आगे नहीं बढ़ पाया.

सुबह होते ही हाथियों का दल बंगरसुता की ओर चला गया. पीड़ित किसानों ने शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है.

वन विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है.

वन विभाग ने कराया बिजली बंद

गांव में हाथी पहुंचने की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को लगी तो सुरक्षा के लिहाज से आसपास के तीन गांवों की बिजली बंद करा दी गई.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों चुहकीमार नर्सरी इलाके में करंट लगने से तीन हाथियों की मौत हो हुई थी.

वैसी घटना फिर ना हो, इसी वजह से वन विभाग ने बिजली बंद करा दी थी. सुबह बिजली चालू की गई.

कोरबा में सड़क पार करते दिखा हाथियों का दल

कोरबा जिले में कटघोरा क्षेत्र के ग्राम मड़ई के पास आज सुबह हाथियों का दल सड़क पार करते दिखा.

इस दौरान सड़क के दोनों तरफ दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों की कतार लग गई थी.

राहगीरों ने इस दौरान हाथियों का वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया गया कि इस झुंड में शावक समेत 31 हाथी थे. जबकि इस इलाके में 61 हाथी अलग-अलग समूहों में विचरण कर रहे हैं.

The post रायगढ़ में हाथियों के दल ने फिर रौंदी फसल appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/a-group-of-elephants-again-trampled-crops-in-raigarh-20241106/