नितिन@रायगढ़। छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज मतदान जारी है. छत्तीसगढ़ में यह दूसरे चरण का मतदान है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं.
वहीं रायगढ़ शहर में स्थित हांडी चौकी मतदान क्रमांक 46 में मतदान के बीच ईवीएम मशीन के खराब होने की सूचना मिली है। मतदान करने वाले लोग हुए परेशान। सूचना के बाद मौके पर सेक्टर ऑफिसर पहुंचे और ईवीएम बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई।