रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त होने के विरोध को लेकर कांग्रेस ने मशाल रैली का आयोजन किया है। गांधी मैदान से लेकर आजाद चौक तक विशाल मशाल रैली निकाली जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी सह सचिव चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का सहित कांग्रेस के वरिष्ठ और बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे। शाम 7:00 बजे मशाल रैली का आयोजन किया गया है। मशाल रैली के माध्यम से केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति, अलोकतांत्रिक गतिविधियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।