रायपुर छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा रायपुर जिले के हरदी, दुलना, रावर और टीला एनीकट में जलद्वारों का पुनर्निमाण जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य के लिए 2 करोड़ 90 लाख 17 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रदान की गई है।
The post रायपुर : हरदी, दुलना रावर और टीला एनीकट के कार्यों के लिए 2.90 करोड़ रूपए की स्वीकृति appeared first on .