दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर जागरूकता रथ निकाला गया। आपको बता दें कि कल 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस है और क्रीमी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जिले के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष के 3 लाख 63 हजार 776 बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय स्कूल, निजी स्कूल महाविद्यालय में कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल खिलाया जाएगा इसी को लेकर यह प्रचार रथ को रवाना किया गया है ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को इस अभियान में शामिल करें।